लेख और चित्रकला प्रतियोगिता
भावी पीढ़ी को धन ही नहीं स्वच्छ धरती देने का संकल्प
इस प्रतियोगिता में भाग लें और स्वच्छता के प्रति जागरूकता फ़ैलाने में भी योगदान दें
विश्व पृथ्वी दिवस – 22 April के अवसर पर
विषय
1. प्रदुषण का दुष्परिणाम और स्वच्छता की उपयोगिता
2. कोविड के प्रभाव और स्वच्छता से इसका बचाव
प्रतिभागिता :-
- विभिन्न स्तर पर चुने हुए प्रतिभागी को पुरस्कृत किया जायेगा। ग्रुप A- (कक्षा 3- 6 ), ग्रुप B – (कक्षा 7 -9 ), ग्रुप C – (कक्षा 10 -12), ग्रुप D – (कक्षा 12+ – स्नातक)
- दिए हुए विषय पर अधिकतम 800 शब्द में लेख लिखें या चित्र बनायें।
- अपने लिखे हुए लेख या चित्र को एक शीर्षक के साथ अपने नाम, कक्षा , विद्यालय/महाविद्यालय और फ़ोन नं. लिख कर नीचे दिए मेल या व्हाट्सएप्प पर अंतिम तिथि के पहले भेजें अथवा अपने विद्यालय/ महाविद्यालय में जमा करें।
- किसी भी विद्यालय या महाविद्यालय के छात्र-छात्रा भाग ले सकते हैं।
जीते हुए प्रतिभागी को जून में आयोजित कार्यक्रम में पुरस्कृत और लेख एवं चित्र को पत्रिका में प्रकाशन का स्थान मिलेगा। सभी प्रतिभागी को डिजिटल प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
अंतिम तिथि- 30 अप्रैल 2022

Contact
+91-9430435735
+91-953458701
+91-7004622183